Ads Top

भारत को सभी प्रणाम करो - SALUTE TO INDIA - hindi poem

salute-to-india-hindi-poem
bharat ko pranam karo - salute to india - hindi poem

भारत को सभी प्रणाम करो

जब संकट का हो व्यूह खड़ा
तब अर्जुन सा तुम ध्यान धरो

तब धैर्य धरो , सोचो समझो
फिर लक्ष्य पर तुम संधान करो

हारेगा संकट निश्चित ही
सच्चे मन से बस काम करो

इस जग में नहीं असम्भव कुछ
दृढ़ता के साथ प्रयास करो

संकट तो केवल शब्द एक
तुम पूरी पुस्तक ध्यान करो

निज संस्कृति, धरा तथा निज का
नित – नित गौरव सम्मान करो 

सब में भारत, सब भारत हैं
भारत को सभी प्रणाम करो

पवन तिवारी

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.