Ads Top

Drying River - सूखती नदी - hindi poem

"सूखती नदी"

Sukhati Nadi - सूखती नदी - Hindi Poem
एक प्रेम कहानी अजब सी देखी
सरिता और सागर की
वो इठलाती सी
शर्माती सी
बहकी बहकी फिरती सी
नहीं है धीरज क्षण भर का भी
मिलने अपने सागर से
निरंतर ज्यों सा बहती सी
सागर अक्षम बहने में
सो राह तके वो प्रिया का
गहरा शांत वो ठहरा है
बूंद बूंद में धैर्य भरा है
रोज़ वो मिलने आती उससे
आलिंगन होता आत्माओं का
बांटती वो गम का खारापन
अपने निर्मल तन मन में
वो भी खुशी में नृत्य सा करता
प्रिया के आगमन में
दोनों मिलते
दोनों घुलते
एक दूजे से जुड़े अटूट
सदियाँ बीतीं युग ही बीते
इस प्रेम में ना अंतर आया
पर प्रेम कहाँ सह पाई कुदरत
देख ये निश्छल निर्मल प्रेम
खौल उठा उसका कण-कण
फिर उसने तप्त वार चलाया
वार ये कैसे सह पाती सरिता
अन्तर्मन अब लूट चुका
सागर अडिग सा खड़ा रहा
और विरह में सूख चुकी सरिता
न इठलाती वो
न शर्माती वो
न बहकी बहकी जाती वो
बस हाथ पसारे रहती सरिता
आह !! विरह में सूख चुकी सरिता

 - शिवानी लवानिया

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.